शिवपुरी। कल करैरा में आयोजित हुए जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने करैरा थाने के स्टाफ पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई और उन्होंने कहा कि कस्बे में क्राइम ग्राफ बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में यहां का स्टाफ क्या कर रहा है।
जबकि लोगों की समस्याऐं पूर्व की तरह यथावत है। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें मुझे पूर्व में प्राप्त हुई थी। वह शिकायतों का आज भी प्राप्त हो रही है। जिनका निराकरण शिकायत आज तक पुलिस द्वारा नहीं किया गया है।
जनसंवाद कार्यक्रम में करैरा टीआई पीपी मुदगल को निर्देशित करते हुए एसपी मो. युसुफ कुर्रेशी ने कहा कि कोचिंगों का समय परिवर्तित कर प्रात: 7 बजे किया जाए और अगर कोचिंग संचालक ऐसा करने में आना कानी करें तो उन पर कार्यवाही की जाए।
जनसंवाद कार्यक्रम में जुआ सट्टा और रेत का अवैध परिवहन संबंधी शिकायतें पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई जिन पर वह एसपी के निर्देश के बाद भी रोक न लगने के कारण एसपी टीआई पर नाराज हो गए।
उन्हें एक कार्यक्रम में मौजूद एक युवक संजीव बिलैया कोचिंग संबंधी समस्या को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा और उन्हें ज्ञात कराया कि पूर्र्व में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आपके द्वारा इस समस्या का निदान शीघ्र अतिशीघ्र कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक वह समस्या जस की तस है।
उन्होंने यह शिकायत प्राप्त होते ही टीआई श्री मुदगल को फटकारते हुए कहा कि कोचिंगों का समय आज तक परिवर्तित क्यों नहीं हुआ। जिस पर श्री मुदगल कुछ भी नहीं बोल सके।
एसपी ने उन्हें निर्देशित किया कि तुरंत कोचिंग संचालकों की बैठक बुलाकर उन्हें समय परिवर्तिन के लिए निर्देशित किया जाए। इसके बाबजूद भी कोचिंग संचालक समय परिवर्तित नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।
मुझे थानों पर भरोसा नहीं आप सूचना दें में तुरंत समस्या हल करूंगा: कुर्रेशी
जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कर्रेशी ने वहां मौजूद जनसमुदाय को तुरंत कार्यवाही का भरोसा दिलाया और पुलिस थानों पर अविश्वास जताते हुए पुलिस कर्मियों को तगड़ी फटकार भी लगाई।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता की शिकायतें उन्हें प्राप्त हो रहीं हैं उससे पुलिस थानों पर पदस्थ स्टाफ से मेरा भरोसा उठता जा रहा है। एसपी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि कोई भी समस्या या घटना घटित हो आप मुझसे सीधा संपर्क करें मैं शिवपुरी से पुलिस फोर्स पहुंचा कर उन समस्याओं को हल कराने का प्रयास करूंगा।
