शिवपुरी। शहर के स्कूलों की होती प्रतिस्पर्धा में पालकों को अब अलग-अलग सेगमेंट देखने को मिल रहे है। इस प्रतिस्पर्धा में अब नन्हे-मुन्हों को लिए शिशुकुंज आगामी नवीन सत्र से ओपन होने वाला है।
बताया गया है प्रबंधन ने शिशुकुंज के लिए 12 हजार स्क्वेयर फुट में भव्य बिल्डिग़ का निर्माण करा रहा है।
शिशुकुंज मेे आने वाले नन्हे मुन्हों को कई सुविधाए जैसे टोटल एसी बिल्डिग़, डांस फ्लोर, जिमनोजियम, स्वीमिंग पुल, और बच्चों के सबसे ज्यादा पसंदीदा खिलौने होगें।
शिशुंकुंज में बच्चों को शिक्षा का अधिकांश स्लेवर्स भी गेम्स व टॉयज के द्वारा ही पूरा कराया जाऐगा। शिशुकुंज की सभी क्लासों में ऑडिय़ो-वीडिय़ो सिस्टम उपलब्ध रहेगा।
इसके लिए स्टाफ भी स्पेशल ट्रेनिंग युक्त रहेगा जो बच्चो की भावनाओं को समझने में स्पेशलिस्ट होगा। शिशुकुंज टोटल बैगलैस होगा। और बसें भी एसीयुक्त होंगी।
शिशुकुंज में आपके लाडले को आधुनिकता के साथ-साथ प्राकृतिक वातावरण भी उपलब्ध होगा।
शिशुकुंज की सभी चारों कक्षाओं प्लेग्रुप, नर्सरी, जूनियर केजी और सिनियर केजी मे 40-40 बच्चों को ही एडमिशन दिया जाऐगा।
प्रबंधन के द्वारा फीस व एडमिशन डेट जल्दी ही घोषित की जायेगी।
बताया गया है प्रबंधन ने शिशुकुंज के लिए 12 हजार स्क्वेयर फुट में भव्य बिल्डिग़ का निर्माण करा रहा है।
शिशुकुंज मेे आने वाले नन्हे मुन्हों को कई सुविधाए जैसे टोटल एसी बिल्डिग़, डांस फ्लोर, जिमनोजियम, स्वीमिंग पुल, और बच्चों के सबसे ज्यादा पसंदीदा खिलौने होगें।
शिशुंकुंज में बच्चों को शिक्षा का अधिकांश स्लेवर्स भी गेम्स व टॉयज के द्वारा ही पूरा कराया जाऐगा। शिशुकुंज की सभी क्लासों में ऑडिय़ो-वीडिय़ो सिस्टम उपलब्ध रहेगा।
इसके लिए स्टाफ भी स्पेशल ट्रेनिंग युक्त रहेगा जो बच्चो की भावनाओं को समझने में स्पेशलिस्ट होगा। शिशुकुंज टोटल बैगलैस होगा। और बसें भी एसीयुक्त होंगी।
शिशुकुंज में आपके लाडले को आधुनिकता के साथ-साथ प्राकृतिक वातावरण भी उपलब्ध होगा।
शिशुकुंज की सभी चारों कक्षाओं प्लेग्रुप, नर्सरी, जूनियर केजी और सिनियर केजी मे 40-40 बच्चों को ही एडमिशन दिया जाऐगा।
प्रबंधन के द्वारा फीस व एडमिशन डेट जल्दी ही घोषित की जायेगी।