शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शहर का ही एक और नौजवान आज फिर डण्डा बैंक के आंतक की भेंट चढ़ा है। इस युवक ने डण्डा बैंक से त्रस्त आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदखुशी कर ली है। इस युवक को लेकर परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक की गंभीर हालात को देखते हुए ग्वलियर रैफर कर दिया। युवक को ग्वालियर ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रवीण पुत्र हरीसिंह कुशवाह उम्र 26 निवासी गांधी कॉलोनी ने आज किसी जहरीलेे पदार्थ का सेबन कर लिया। जिससे युवक की हालात बिगडने लगी। परिजन उक्त युवक को बेहोशी की हालात में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां युवक की रास्ते में मौत हो गई।
मृतक की बहिन प्रीति का आरोप है कि उसके भाई ने मनीष कुशवाह से 20 हजार रूपए उधार ले रखे थे। मनीष आए दिन उसे उधारी के रूपयों के लिए प्रताणित करता रहता था और इसी के चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेबन किया है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Social Plugin