शिवपुरी। गुना-शिवपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान चांदपाठा, जिला चिकित्सालय, मेडीकल कॉलेज, एमपी लेड, एनएलसीपी, एनपीटीआई, एनटीपीसी, इंजिनियरिंग कॉलेज, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों की प्रगति, शिवपुरी पॉलीटेकनिक कॉलेज, आरजीजीव्हीवाय योजना, शिवपुरी नगर के पेयजल हेतु मढ़ीखेडा जलावर्धन योजना कार्य की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर राजीव दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुर्रेशी, नगर पालिका शिवपुरी के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख सहित जनप्रतिनिधियों तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सांसद श्री सिंधिया ने पोलीटेकनिक कॉलेज भवन की प्रगति पर चर्चा करते हुए पोलीटेकनिक कॉलेज के अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रों द्वारा प्रयोगशाला में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों, फर्नीचर एवं आवश्यक सामग्री क्रय करने की प्रक्रिया शुरू करें, जिससे छात्रों की कक्षाएं व्यवस्थित रूप से नए पोलीटेक्निक कॉलेज में संचालित हो सके।
उन्होंने खनियांधाना में 10 लाख की लागत से बने मॉडल हायर सेकेण्ड्री सकूल में बिजली फि टिंग का कार्य एक माह में कराने के पीआईयू को निर्देश दिए।
सिंधिया ने जिला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मु यालय पर स्वीकृत 300 विस्तरों वाले चिकित्सालय की प्रगति की समीक्षा की इस दौरान जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.गोविंद सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 तक पांच मंजिला चिकित्सालय का निर्माण किया जाना है।
जिसमें से 3 मंजिला का कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही वेयर हाउस, माल्यूलर किचन, लाउड्री, एन्ट्रेस गेट का कार्य पूर्ण हो गया तथा दो वार्डों का उन्नयन कार्य किया गया है जिसमें डायलेसिस यूनिट तथा दो मेडीकल वार्ड शामिल है, ऑपरेशन थियेटर का कार्य जारी है।
सांसद ने मेडीकल कॉलेज की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, मेडीकल विश्वविद्यालय से स बधता के संबंध में आवेदन पत्र भेजा जाना है।
चिकित्सालय महाविद्यालय को वाडी का गठन, चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा आवंटित भूमि का सीमांकन कराकर अधिपथ में लेना है तथा निर्माण एजेंसी निर्धारित होकर कार्य शुरू होगा।
उन्होंने शहर में डाली जा रही सीवेज लाईन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हेतु इस कार्य में गति लाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान सीवेज प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने बताया कि 51 कि.लो.मीटर का कार्य पूर्ण हो गया।
जिसमें 12 कि.मी. ट्रेक एवं मेन सीवर कार्य, 39 कि.मी. व्रांच कार्य लाईन शामिल है। नेशनल हाईवे का 6 कि.मी. का कार्य दीपावली बाद शुरू किया जाएगा, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य 24 माहों में पूर्ण किया जाएगा।