खानियाधानां। जिले के बमौरकलां थाना क्षेत्र के अतर्गत आने वाले एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ गावं के ही रहने वाले एक युवक ने बलात्कार कर दिया। आहत युवती ने आत्महत्या की नियत से कुऐं में छलांग लगा दी।
जानकारी के अनुसार बमौरकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजरावन गांव की रहने वाली एक आदिवासी परिवार की नाबालिग लड़की आज सुबह 10 बजे अपने माता-पिता को खाना देने खेत पर जा रही थी।
तभी अचानक रास्ते में गांव में ही रहने वाले गजेन्द्र पुत्र परमा जाटव उम्र 28 वर्ष ने इस नाबालिगा को पीछे से पकड लिया और मुंह दबा दिया तथा पास के नटका नाले में ले जाकर उसका बलात्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि किसी भी तरह पीडि़ता आरोपी के चुंगल से छूटकर रोते-रोते अपने खेत पर गई और कुंए में कूद गई। गनीमत यह रही अपनी लड़की को मां बाप ने कुएं में कूदते उसे देख लिया।