शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम अगर्रा के रहने वाले सुरेश पुत्र चिरौजी लाल धाकड़ के बदरवास की रेलवे कॉलोनी में स्थित मकान से बिगत दिवस चोरों ने हजारों का माल चोरी कर लिया।
चोर चांदी के जेबरातों के साथ-साथ घर में रखा डेढ़ किलो घी तक चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेश धाकड़ विगत दिवस अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित अपने गांव अगर्रा गया हुआ था। इसी बीच कोई अज्ञात चोर चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ दिया और वहां से दो जोड़ी चांदी से बने पैरों में पहनने वाले पट्टे एक लर चांदी की, एक जोड़ी बिछुड़ी और किचिन में रखा डेढ किलो घी चोरी कर ले गए।
कल दोपहर जब फरियादी अपने घर वापस लौटा तो उसे चोरी की जानकारी लगी। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।