शिवपुरी. पुलिस अधीक्षक ने एडी टीम की बैठक लेकर मातहतों को निर्देश दिए कि अंचल में सक्रिय इनामी बदमाशों और डकैतों के स बन्ध में सूचना एकत्र कर उनके विरुद्घ प्रभावी कार्यवाही की जाए।
एडी टीम को निर्देशित करते हुए एसपी ने कहा कि जंगल में लोकल गैंग मूवमेंट होने की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत करे तथा ऐसे किसी मूवमेंट की जानकारी लगते ही तत्काल कार्यवाही की जाए। जिन अपराधियों पर इनाम घोषित किया है, उनकी गिर तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने दिए एडी टीम को डकैत पकडऩे के टिप्स
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने एडी टीम की बैठक लेकर मातहतों को निर्देश दिए कि अंचल में सक्रिय इनामी बदमाशों और डकैतों के स बन्ध में सूचना एकत्र कर उनके विरुद्घ प्रभावी कार्यवाही की जाए।
एडी टीम को निर्देशित करते हुए एसपी ने कहा कि जंगल में लोकल गैंग मूवमेंट होने की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत करे तथा ऐसे किसी मूवमेंट की जानकारी लगते ही तत्काल कार्यवाही की जाए। जिन अपराधियों पर इनाम घोषित किया है, उनकी गिर तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
यहाँ बता दें कि पिछले समय हुए उत्सव हत्याकाण्ड के मु य आरोपी को पुलिस अभी तक गिर तार नहीं कर पाई है जबकि इसकी गिर तारी पर भारी भरकम इनाम घोषित किया जा चुका है और मामले के दो आरोपियों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई जा चुकी है। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक इस फरार बदमाश साकिर की गिर तारी के निर्देश दे चुके हैं।