खनियाधाना। जिले की खनियाधाना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत के पौठयाई के दो मरिज जानलेवा डेंगू के पॉजटिव मिले है, बताया गया है कि इन दोनो मरिजों का ईलाज झांसी के एक प्राईवेट नर्सिग होम में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पौठयाई में निवास करने वाले आदित्य सोलंकी पुत्र नरेन्द्र सौलंकी उम्र 8 वर्ष को पिछले सप्ताह से बुखार आ रहा था। 31 अक्टुबर को आदित्य की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो परिजनो ने उसे झांसी के निर्मल हॉस्पीटल में भर्ती कराया।
इसी तरह पिछले कई दिनो से रमाकांत पुत्र रामस्वरूप शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी पौठयाई को भी स्वास्थय लाभ न मिलने के कारण उसे भी झांसी के निर्मल हॉस्पीटल में भर्ती कराया। दोनो की जांचे आने पर दोना मरिजो को जानलेवा डेंगू पॉजीटिव आया है।
खनियाधाना नगर के वार्ड क्र.1 में पहले भी डेगूं पॉजिटिव 12 मरीज निकल चुके है और जिसमें से एक डेगूं पॉजिटिव की परिवार हॉस्पीटल ग्वालियर में मौत हो चुकी है।