शिवपुरी। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले कंषाना कृषि फार्म ग्वालियर रोड़ पर बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने फार्म को सूना देखकर वहां रखे सामान को चुरा ले गए।
इस बात की सूचना कृषि फार्म संचालक को जब लगी तब सुबह वह फार्म पर पहुंचे तो सामन बिखरा हुआ पड़ा देखकर उनके होश उड़ गए। इस बात की रिपोर्ट शहर कोतवाली में की जिस पर से पुलिस ने फरियादी बृजमोहन की रिपोर्ट पर से धारा 379 का प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी बृजमोहन पुत्र बेवी सिंह कंषाना उम्र 60 साल निवासी शिवकॉलोनी कलार बाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि के समय फार्म हाउस के गेट पर ताला लगाकर गया था लेकिन रात्रि के कोई अज्ञात चोरा द्वारा गेट का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे एक जनरेटर, एक ट्रक की बैटरी, तथा एक गैस सिलेण्डर को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।
चोरी घटना पर बृजमोहन द्वारा संदेही के रूप में कंषाना कृषि फार्म काम करने वाले नरेश रावत निवासी कु हार मोहल्ला पर संदेह व्यक्त किया है।