शिवपुरी। आज मप्र का स्थापना दिवस है और मप्र के प्रत्येक जिले और तहसील में स्थापना दिवस के अवसर पर प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया और सीएम के संदेश का वाचन हुआ। मप्र के स्थापना दिवस को मनाने की परंपरा भाजपा सरकार से ही हुई है। इस कारण कांग्रेसी इस स्थापना दिवस का पचा नही पा रहे है।
आज जिला मु यालय पर आयोजित मप्र के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जिले में कांग्रेसियो ने दूरी बनाई ना ही कोई आम कांग्रेसी इस कार्यक्रम में पहुचा और ना ही निर्वाचित कांग्रेसी।
 जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की श्रीमती कमला बैजनाथ सिंह यादव पदस्थ हैं जबकि नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेसी मुन्ना लाल कुशवाह और अन्नी शर्मा पदारूढ़ है। लेकिन इनमें से कोई भी पदाधिकारी समारोह में नहीं पहुंचा।
खासकर नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह की कमी मु य अतिथि यशोधरा राजे सिंधिया ने साफ-साफ महसूस की। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए वह इस समारोह में नपाध्यक्ष कुशवाह से चर्चा करना चाहती थी लेकिन उनका न आना निराशा जनक रहा।
