शिवपुुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि पिछोर नगर पंचायत में निवास करने वाली एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। इस आत्महत्या के लिए वह दोषी पिछोर नगर पंचायत के अध्यक्ष को बता रही है। बताया गया है कि यह मामला एक मकान के अतिक्रमण को लेकर गर्माया है।
जानकारी के अनुसार पिछोर नगर पंचायत के वार्ड क्रंमाक 14 के बरबट पुरा में निवास करने वाली मीना पत्नि मनोज कोली उम्र 32 वर्ष ने आज सुबह अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। महिला की चीख पुकार सुनकर परिजनो ने उसकी आग बुझाई और पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया।
पिछोर के चिकित्सकों ने महिला की स्थिती को देखकर शिवपुरी जिला चिकित्सालय को रैफर कर दिया है। शिवपुरी के चिकित्सकों ने महिला को 64 प्रतिशत जलना बताया है और महिला की हालत को देखते हुए शिवपुरी अस्पताल प्रंबधन ने उक्त महिला को ग्वालियर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पिछोर नगर पंचायत ने खनियाधाना रोड पर बने इस वार्ड में मकान और झुग्गी झोपड़ी बने हुए है इस जमीन पर नगर पंचायत ने अपनी परिषद की बैठक में इस अतिक्रमण को तोडने को हटा कर मेला ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव पास किया था।
इसी क्रम में आज नगर पंचायत का अमला अतिक्रमण तोडने गया था और कुछ मकानो का अतिक्रमण तोड दिया था इस महिला का मकान इन टूट रहे अतिक्रमण से दूर था लेकिन अपनी कॉलोनी के मकानो को टूटते देख उक्त महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पति ने लगाए अध्यक्ष संजय पाराशर पर गंभीर आरोप
मीना कोली के पति मनोज कोली ने मीडिया को बयान दिए कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पाराशर इस वार्ड से पूर्व में पार्षद ओर नगर उपाध्यक्ष थे तभी से यह मकान तोडऩे की धमकी देते थे। और 10 हजार रूपए की मांग करते थे। यह अतिक्रमण इनकी शह पर ही टूट रहे थे।