शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है आज शहर की विजयपुरम कॉलोनी में एक महिला के घर में घुसकर एक पुराने नोकर ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार देहरदा चौराहे पर स्थित गुरूकृपा होटल के संचालक राकेश बसंल के यहां 6 साल पूर्व गिरिश उर्फ किलविश बसौर निवासी तलैया मोहल्लला पुरानी शिवपुरी होटल पर काम करता था।
आज दोपहर के लगभग 2 बजे के समय गिरिश बसौर, राकेश बंसल के विजयपुरम स्थित घर पर आया। और उसने दरवाजे की घंटी बजाई। घंटी बजते ही राकेश बसंल की पत्नि रीता बसंल उम्र 42 वर्ष ने दरवाजा खोला।
दरवाजा खुलते ही गिरिश ने अपने मालिक राकेश बंसल के बारे में पूछा,रीता बसंल ने कहा भाई साहब घर पर नही हे। गिरिश ने फोन से बात कराने को कहा इस पर महिला ने फोन से राकेश से बात करा दी।
इसके बाद गिरिश ने पीने के लिए पानी मांगा जैसे ही पानी लेने के लिए महिला मुडी आरोपी ने मौका पाकर महिला के गले से सोने 3 तौले की चैन और मोबाईल लूट कर भाग गया।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी गिरिश बसौर के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।