शिवपुरी। जिले में बच्चे और महिलाओं पर हिंसा से जड़े अपराधों का एक माह में डाटा बैंक बनेगा। पुलिस इस डाटा बैंक के जरिए महिला व बाल हिंसा करने वाले अपराधियों पर नजर रखेगी।
एक जनवरी से पहले जिले में लागू होगा प्लान
एसपी की मानें तो अभी सभी थानों को निर्देश देकर रिकार्ड बनाने को कहा है। दिसंबर तक डाटा बैंक तैयार हो जाएगा और पूरे जिले में सामाजिक पुलिसिंग का एक चेहरा नजर आने लगेगा।
आपराधिक रिकार्ड से संबंधित डाटा बैंक तैयार होते ही पुलिस इस तरह के अपराधियों पर विशेष निगरानी सेल बनाने पर भी विचार कर रही है।
15 नवंबर से शुरू होगी पुलिस बाल मित्र योजना
जिला पुलिस बच्चों के बीच छवि सुधारने 15 नवंबर से पुलिस बाल मित्र योजना भी शुरू करेगी। एसपी का कहना है कि पुलिस बाल मित्र योजना के अंतर्गत पुलिस को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जाएगा। ये सेमिनार हर माह जिले में आयोजित किए जाएंगे।
तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म करने पर आरोपी पर लगी रासुका
करैरा में तीन साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी पर रासुका की कार्रवाई प्रस्तावित की थी। जिसे शासन ने मंजूर कर लिया है।
एसपी मोह मद यूसुफ कुर्रेशी के मुताबिक एनएसए की कार्रवाई किसी बच्ची से बलात्कार के मामले में पहली दफ ा की गई है। इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा होगा।
चिह्नित अपराधियों का डाटा बैंक होगा तैयार
जिले के सभी थानेदारों को महिला और बच्चों के संबंध में आपराधिक रिकार्ड रखने वाले अपराधियों का रिकार्ड तैयार करने को कहा गया है। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर एक डाटा बैंक बनाएगीए जिसका मकसद घटना के बाद आरोपी तक जल्दी से जल्दी पहुंच बनाना है। इस डाटा बैंक में नाबालिग बच्चों के साथ-साथ महिला अपराधों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है।
अपराध पर लगेगा अंकुश
हमारा मकसद जिले में औरतों और बच्चों पर बड रहे क्राइम को कंट्रोल करना है। इसलिए दो अलग-अलग प्लान पर काम कर रहे हैं।
मोहम्मद यूसुफ कुर्रेशी एसपी शिवपुरी।
