शिवपुरी। पोहरी के सिरसौद स्थित ग्राम तिघरी में बीती रात एक युवक ने न केवल महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी बल्कि विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम तिघरी निवासी एक 35 साल की महिला अपने घर में बीती रात अकेली थी, उसका पति किसी काम से दूसरे शहर में गया हुआ था।
इसी का लाभ लेकर पड़ौस में रहने वाला एक युवक कन्हैया यादव जो महिला के पति का मित्र है वह महिला के घर पहुंच गया। कन्हैया ने महिला से उसके पति के बारे में पूछा तो महिला ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए है।
इस पर से कन्हैया ने महिला का हाथ पकड़ते हुए उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पीडि़ता ने मना किया तो आरोपी ने उसका हाथ मरोड़ दिया और उसकी मारपीट करना शुरू कर दी। जब पीडि़ता चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया।
पीडि़ता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
