नागर जी का यौवन आज भी उनकी पत्रकाारिता में झलकता है: विरही

0
शिवपुरी। नागर पत्रकारता सम्मान आज जिले के गौरव बन चुके श्री प्रमोद भार्गव को दिया गया। यह कार्यक्रम पत्रकार प्रेमनारायण नागर की 90 वर्षगांठ पर आयोजित किया और नागर पत्रकार सम्मान पत्रकार श्रीभार्गव को नागर साहब ने ही दिया।

पत्रकार प्रेमनारायण नागर के साथ मेरी मित्रता को 50 वर्ष हो चुके हैं। वह मुझसे महज दो साल बड़े हैं, लेकिन अपनी सक्रियता और गतिशीलता से वह मुझसे 20 वर्ष छोटे दिखते हैं।

उनका यौवन उनकी पत्रकारिता में भी झलकता है यही कारण है कि 90वीं वर्षगांठ पर पत्रकार प्रेमनारायण नागर की पत्रकारिता की ताजगी बरकरार है। उक्त उद्गार वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण नागर के जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में मु य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. परशुराम शुक्ल विरही ने व्यक्त किए।

अपने भावों को  साहित्यिक अंदाज में अभिव्यक्त करते हुए श्री विरही ने कहा- तुम बूढ़े तो हमें बदलनी होगी यौवन की परिभाषा। जन्मदिवस के अवसर पर शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार जिन्हें प्रदेश शासन ने रतनलाल जोशी पुरुस्कार से स मानित किया है, उन्हें श्री नागर के करकमलों से सम्मानित किया गया।

कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस गरिमापूर्ण समारोह में पोहरी विधायक प्रहलाद भारती से लेकर नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, अतिरिक्त कलेक्टर जेडयू शेख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, जनसंपर्क अधिकारी अनूप भारती, स मानित हुए पत्रकार प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, आलोक इंदौरिया, अजय खेमरिया, मधुसूदन चौबे आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

प्रारंभ में कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार अतुल गौड़ ने पत्रकारिता के भीष्मपितामह प्रेमनारायण नागर के जीवन सफर पर सविस्तार प्रकाश डाला तथा एक पत्रकार के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा समाजसेवी के रूप में उनकी क्षमताओं से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि डॉ. परशुराम शुक्ल विरही ने भाषा के आविष्कार और उसे समृद्ध करने का श्रेय साहित्यकार और अध्यापक के साथ-साथ पत्रकारों को भी दिया। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव ने साफगोई से कहा कि उन्हें श्री नागर और गुरूवर विरही जी का हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा है और उन्होंने उन दोनों महान हस्तियों से काफी कुछ सीखा है।

विधायक प्रहलाद भारती ने श्री नागर की सकारात्मक पत्रकारिता की सराहना की और कहा कि उन्होंने निष्पक्ष भाव से समाज हित में पत्रकारिता की है। आज के युवा पत्रकारों को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए।

नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अजय खेमरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इतने लम्बे पत्रकारिता जीवन के बाद भी श्री नागर पथ से विमुख नहीं हुए और उन्होंने निज हित की बजाये समाज हित में पत्रकारिता की है।

अतिरिक्त जिलाधीश जेडयू शेख ने जिक्र किया कि वर्षों पहले जब चांदपाठा तालाब में दरार पड़ी थी तो कलम के माध्यम से श्री नागर ने उक्त मुद्दे को उठाया था जिसका परिणाम यह हुआ कि न चाहते हुए भी इंजीनियरों को उक्त दरार को पाटना पड़ा।

बकौल शेख, श्री नागर ने लोकहित की पत्रकारिता को अहमियत दी है। जनसंपर्क अधिकारी अनूप भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबू जी ने मूल्य आधारित पत्रकारिता की है और अपने सिद्धांतों से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया है।

पत्रकार आलोक इंदौरिया ने कहा कि उन्हें श्री नागर से काफी कुछ सीखने को मिला और पत्रकार प्रमोद भार्गव को उन्होंने बेहद  परिश्रमी पत्रकार बताते हुए कहा कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा जो उनसे अछूता रहा हो। पत्रकार अशोक कोचेटा ने श्री नागर को पत्रकारिता का दीप स्त भ बताते हुए कहा कि उनका पत्रकारिता का जीवन न केवल बहुत ल बा रहा है, बल्कि उसमें गहराई भी रही है।

यही कारण है कि समूचे शिवपुरी क्षेत्र में श्री नागर को स मान और आदर के साथ देखा जाता है। उनके विरोधी भी उन पर ब्लैकमेलर तथा स्वार्थ पूर्ण पत्रकारिता करने का आरोप नहीं लगा पाते।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने श्री नागर को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दीं तथा उनकी दीर्घायु की ईश्वर से कामना की तथा आशा व्यक्त की कि वह हमेशा इलाके की पत्रकारिता का मार्गदर्शन करते रहें। पब्लिक पार्लियामेंट के संयोजक मधुसूदन चौबे ने श्री नागर से जुड़े संस्मरणों को सुनाया और कहा कि गांधीवाद का प्रभाव उनके जीवन में साफ झलकता है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!