शिवपुरी। जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आज जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन शाखा द्वारा नेत्र चिकित्सक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मु य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. गोविन्द सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर जैन मिलन शाखा के अध्यक्ष मुकेश खरई, लता जैन, एवं सचिव भानू प्रकाश जैन ललिता जैन (पीली कोठी के ) मार्गदर्शन में जिला चिकित्साल्य शिवपुरी के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एच पी जैन एवं डाँ एसके पुराणिक के द्वारा आधुनिक पद्धति से आंखों का लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में 28 मरीजों के सफल ऑपरेशन किये गए। इस अवसर पर सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा एवं चश्मा, भोजन का दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सफल संचालन संजीव बाझंल एवं आभार सचिव भानूप्रकाश जैन द्वारा सभी को ध्न्यवाद देकर किया गया ।
इस शिविर में केन्द्रीय सदस्य मुकेश जैन पत्रकार, क्षेत्रीय मंत्री प्रमोद जैन, क्षेत्रीय सदस्य प्रमोद जैन, एलएमएल, वीर सूर्यकुमार जैन एडवोकेट, सूरज जैन, राजकुमार जैन पंचायती, मुकेश जैन डायरेक्टर, अशोक जैन मार्वल, देवेन्द्र जैन पटवारी, संजीव जैन मणिक, दिनेश जैन (कल्लू), आरएल जैन, हरिओम जैन, पंकज जैन, अक्षय जैन, राकेश जैन युनिक, टिक्कल जैन, नरेन्द्र जैन किलावनी, राजेश सिंघल एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
