शिवपुरी। खादी ग्रामोद्यग संस्थान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए उनकी जयंती मनाई गई। इसके साथ ही खादी ग्रामोद्योग के मैनेजर संजय भारद्वाज ने इस अवसर पर एक माह तक जो भी व्यक्ति खादी वस्त्रों को खरीदेगा तो उसको 20 प्रतिशत का डिस्काउट मिलेगा।
इससे हमारे देश के गरीब बुनकरों को रोजगार मिल सकेगा साथ ही देश में स्वीदेशी वस्त्र भी उपयोग हो सकेंगे। साथ हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी की मंशा हैं कि हमारे देश की स्वदेशी चीजों का उपयोग अधिक मात्र में हो जिससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति भी सुधर सकेगी।
इस अवसर पर गांधी जयंती मनाने वालों में अनिल उत्साही, संजय भारद्वाज, डॉ. वीरेन्द्र शर्मा डेडरी, डॉ. एएस राजावत, गंगेस शर्मा, धर्मेन्द्र भारद्वाज, कमल माथुर आदि उपस्थित थे।
