शिवपुरी। सूखे की मार झेल रहे किसानो को अब ओलावृष्टि ने भी नुकसान कर दिया है। अनुविभाग में ओलाबृष्टि के कारण छिरेंटा, रातौर, रायचंदखेड़ी और किरौली में टमाटर की फसल को बुरी तरह नुकसान हुआ है।
रातौर के पूर्व सरपंच महंतराम रावत ने बताया कि उनके गांव में इतने ओले गिरे कि टमाटर की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई वहीं ओलावृष्टि से सैकड़ों पक्षी भी काल कवल्ति हुये हैं।
किरौली के सरपंच केशर सिंह सरदार ने बताया कि किसानों की पहले सोयाबीन और उड़द की फसल नष्ट हो गई थी, लेकिन बीती रात हुई ओलावृष्टि से किसानों की टमाटर की फसल नष्ट होकर कृषक पटियों पर आ गए हैं।
वहीं कोलारस क्षेत्र के ग्राम भड़ौता, टामकी, हीरापुरी आदि गांवों में धान की फसल ओलावृष्टि के कारण नष्ट हो गई।
पिछोर और बैराड़ में भी ओलावृष्टि का कहर
कल रात हुई ओलावृष्टि यूं तो पूरे जिले में हुई है, लेकिन शिवपुरी के अलावा पिछोर और बैराड़ में इसका कहर जबर्दस्त रूप से हुआ है।
पिछोर में कई गांवों में फसलें नष्ट हो गई हैं, वहीं जानवर तथा पशु भी ओलावृष्टि के कारण बड़ी सं या में मौत का शिकार हुए हैं। करैरा में मामूली रूप से ओलावृष्टि हुई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। पोहरी में भी बर्षा होने के समाचार मिल रहे हैं।
अभी भी बिगड़े हुए है मौसम के मिजाज
शिवपुरी। कल रात हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद आज भी मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं। सुबह 9 बजे के लगभग बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और आसमान से बिजली की गडग़ड़ाहट होने लगी। समाचार लिखे जाने तक रिमझिम बारिश का क्रम जारी था।
आकाशीय बिजली गिरने से बैल की मौत
बैराड। बैराड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पटेवरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पटेवरी में अंगदसिंह पुत्र विपदूराम जाटव का बैल आकाशीय बिजली गिरने से रात्रि में करीब एक दो बजे के समय मौत हो गई। सुबह उठते ही जब अंगदसिंह ने अपने गेत में चारा डालने के लिये गया तब एक बैल झुलसा हुआ मिला।
