शिवपुरी। कल रात आंधी तूफान बर्षा और भयंकर ओलावृष्टि के कहर के चलते आकाशीय बिजली गिरने से जिले में दो लोगों की मौत हो गई जिनमें से एक महिला हैं तथा तीन लोग घायल हो गए हैं।
पहली घटना मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिन्नौदी की टपरियन की हैं। कृषक रामकिशन पुत्र भुज्जा लोधी उम्र 38 वर्ष आज सुबह अपने खेत पर काम कर रहा था।
तभी तेज बादलों की गरजना के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर आकर गिरी जिससे रामकिशन बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में रामकिशन को इलाज के लिए पिछोर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना पिछोर के लभेड़ा डाबरपुरवा गांव की है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दो घायल हो गई। बिजली गिरने से बैराड़ में एक बैल की मौत का समाचार भी सामने आया हैं।
वहीं सुरवाया थाना क्षेत्र के धुआनी गांव में बिजली गिरने से कई जानवरों की मौत हुई है।
