शिवपुरी। सिद्वेश्वर मेला ग्राउंड पर आज शिल्प बाजार मेले का उद्वघाटन होना था और वह सजधज कर तैयार हो चुका था परन्तु कल रात शहर में हुई ओलावृष्टि ने इस शिल्पबाजार को उद्वघाटन से पूर्व ही तबाह कर दिया।
जानकारी के अनुसार यहां उ.प्र. और राजस्थान एंव एमपी के लगभग तीन दर्जन से अधिक दुकानदार दुकानें लगाने के लिए आये थे। उन्होने आज होने वाले उद्घाटन के लिए अपनी दुकाने दुल्हन की तैयार कर ली और अपना पूरा समान भी दुकानो में सजा दिया था।
लेकिन अचानक आधी रात आए तेज बारिश के साथ ओलो ने इस पूरे शिल्प बाजार पर कहर बनकर टूट पडा,तेज आंधी ने उनके तंबू उखाड दिए और ओलो ने टेंट पर लगी टीनशेडो को नुकसान कर दिया रही सही कसर बारिश ने कर दी उनके समान का मटिया मेट कर दिया।
अचानक हुए इस प्रकृति के आक्रमण से दुकानदारो ने पास की सिद्वेश्वर धर्मशाला में भागकर जान बचाई। मुकेश खटीक निवासी ग्वालियर रमेश खटीक,शिवराम भदौरिया मुरैना,दिपक खटीक राजस्थान,नीतू सिंह राजस्थान और सभी दुकानदारों के अनुसार उन्हें लगभग 30 से 40 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
लेकिन सुबह तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सुधबुध लेने तथा उन्हें सांत्वना देने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा था।
