शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिरसौद तिराहे पर एक कंटेनर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामदास पुत्र ब्रखभान लोधी ने रिपोर्ट दर्ज करार्ई है कि मुकेश पुत्र रामदास लोधी व उसकी माँ रामसखी, पुत्री सुहानी अपनी मोटर साईकिल से करैरा से अपने गांव सिरसौद जा रही थी।
तभी शिवपुरी की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 55 टी 0847 का चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
