108 पार्श्वनाथ महापूजन संपन्न

शिवपुरी। नवकार दरबार में चलने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज दूसरे दिन 108 पाश्र्वनाथ भगवान का महापूजन संपन्न हुआ। चार घंटे तक चलने वाली इस पूजन में लाभार्थी दूधेरिया परिवार तो मु य पाटे पर बैठा ही, साथ ही समाज के अन्य स्त्री, पुरुषों ने भी इस पूजन में भाग लिया।

कार्यक्रम में सिरोही निवासी मनोज कुमार हरण द्वारा पूजा विधि कराई। रात्रि में पुनिया श्रावक का धार्मिक नाटक संपन्न हुआ।

जैन श्वेता बर मंदिर पर चातुर्मास के लिए नवकार जपेश्वरी शुभंकराश्रीजी म.सा. ठाणा-2 के साथ विराजमान हैं। प्रतिदिन उनके द्वारा प्रात: 8 से 9 प्रवचन दिए जाते हैं। साध्वी जी के द्वारा 68 दिनों का नवकार दरबार लगाया गया था जिसके अंतिम नौ दिनों तक अखण्ड जाप की स्तुति की गई।

अखण्ड जाप के समापन अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम एवं अगले दिन विशाल जुलूस निकालने की व्यवस्था समाज द्वारा की गई। जाप के समापन अवसर पर आज दूसरे दिन 108 पाश्र्वनाथ भगवान की महापूजन विधि संपन्न हुई।

पूजन विधि को शासनरत्न मनोज कुमार जी हरण द्वारा अपनी सुंदर शैली के माध्यम से संपन्न कराया गया। 108 पाश्र्वनाथ भगवानों को नाम के साथ-साथ मनोज कुमार जी हरण द्वारा उनकी विशेषताएं भी बताई गईं। पूजा के अंत में समाज द्वारा दूधेरिया परिवार के सदस्यों का शॉल श्रीफल से स मान किया गया। इसी दिन रात्रि पुनिया श्रावक का नाटकीय मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया।

आज होगा पदमावती महापूजन एवं नाट्य मंचन
नवकार मंत्र के समापन अवसर के तीसरे दिन आज पदमावती देवी का महापूजन संपन्न होगा जिसके लाभार्थी जीतमल, मनीष कुमार सांखला परिवार हैं। शाम को नवकार दरबार में भव्य आरती का आयोजन किया गया है जिसमें कुमारपाल महाराजा की बोली लगाई जाएगी। आरती पश्चात नवकार महामंत्र का लक्की ड्रॉ एवं ब पर पुरस्कार, विशेष पुरस्कार, रात्रि 8 बजे ब्रह्मचर्य व्रत पर आधारित विजय सेठ विजया सेठानी नाट्य मंचन विशिष्ट कलाकारों द्वारा किया जाएगा।