शिवपुरी। जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र में विगत 24-25 अक्टूबर की दर यानी रात प्रसिद्ध हनुमान टेकरी सरकार पर स्थित माता के मंदिर से दान पेटी की चोरी हो गई थी। घटना के बाद कस्बे वासियों ने आक्रोश स्वरूप बजार बंद कर विरोध प्रकट किया था। पुलिस ने इस मामले को आज ट्रेस कर चोर और चोरी की गई रकम बरामद कर ली है।
खनियांधाना थाना प्रभारी राकेश गुरगेला द्वारा एक टीम का गठन किया गया और चोरों की तत्परता से आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी। पुलिस द्वारा संदिग्धों की धरपकड़ शुरू कर दी जिसमें खेमराज उर्फ खि मा पुत्र प्रभुदयाल जाटव उम्र 28 वर्ष निवासी भी शामिल था।
जब पुलिस ने खेमराज से स ती से पूछताछ की तो उसने मंदिर की दान पेटी को चोरी कराना स्वीकार किया और उसने बताया कि चोरी में उसके साथ गिन्नी राजा शाामिल था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 23 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि गिन्नी राजा आपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर कई थानों में पुलिस प्रकरण दर्ज है और पुलिस को उसकी तलाश है। चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में प्रमुख भूमिका एसआई बेनीप्रसाद, एसआई जगमोहन सिंह तोमर, सेनिक बच्चीलाल की रही।
इनका कहना है
खेमराज उर्फ खि मा जाटव चोरी का मु य आरोपी है और उसे गिर तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरे चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को जल्द गिर     तार कर लिया जाएगा।
राकेश गुरगेला
थाना प्रभारी खनियांधाना
