शिवपुरी। न्यूब्लॉक में स्थित गोपाल जी मंदिर पर असामाजिक तत्वों के कब्जे के कारण वहां दर्शन करने जाने वाले भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत कई बार भक्तों ने पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। खास बात यह है कि उन असमाजिक तत्वों के साथ कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल है। जो वहां उनके साथ बैठक कर गांजा और चिलम लगाने के साथ-साथ आपस में गालीगलौंच और लड़ाई झगड़े करते हैं।
विदित हो की पिछले ल बे समय से गोपाल जी मंदिर पर भक्तों का मंदिर दर्शन करना दुभर हो रहा है। क्योंकि मंदिर पर कुछ असामाजिक तत्वों के साथ-साथ कुछ वर्दी धारियों ने अपना कब्जा जमा लिया है। जो सुबह से रात तक मंदिर परिसर में बैठ कर नशा करते हैं और नशे में धुत्त वह लोग मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के साथ अभद्रता और गालीगलौंच करते है।
इस समस्या से कई भक्तों की भावना को ठेस पहुंची जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की, लेकिन आज तक उन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस कारण उनके हौंसले बुलंद है और वह बिना खौंफ के मंदिर के वातावरण को दूषित कर रहे हैं। वहीं मंदिर में भी भगवान की पूजा और आरती नहीं होती है। जिस कारण भक्तगण काफी दुखी हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अपील की उक्त असमाजिक तत्वों को वहां से खदेड़ा जाए और मंदिर के वातावरण को और अत्याधिक दूषित होने से बचाया जाए।