तीर्थयात्रा: राजे ने किया विदा, अधिकारियों ने उतार दिया

शिवपुरी। रेलवे स्टेशन शिवपुरी से यशोधरा राजे के हाथों माला पहनकर तिरूपति तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुईं महिला तीर्थ यात्रियों सहित उनके अटेंडरों को गुना के पास पगारा में उतार दिया गया। यह तीर्थयात्री और उनके अटैंडर शिवपुरी से आने वाली ट्रेन से रात में वापस शिवपुरी आए। खास बात यह है कि तीर्थयात्री प्रभारी इस तरह की घटना पर कोई ठोस जबाव नही दे पा रहे है।

जानकारी के अनुसार सिरसौद करैरा निवासी सत्या शर्मा उम्र 85 वर्ष के साथ अटेंडर पवन शर्मा एंव शांति गुप्ता उम्र 62 वर्ष के साथ उनका बेटा विमल गुप्ता सहित 384 तीर्थयात्री बुधवार की दोपहर रवाना हुए।


इस सभी को शिवपुरी स्टेशन पर बिना किसी रूकावट के सूची में देखकर ट्रेन में बिठाया गया। अटेंडरों ने बताया कि ट्रेन जब गुना पहुंची तो ट्रेन में सवार एक अधिकारी आया और यात्रियों की संख्या ज्यादा हो जाने के नाम पर 2 महिला यात्रियों व उनके अटेंडर्स को धकियाकर ट्रेन से उतार दिया। अब एचआर वर्मा तीर्थ यात्रा प्रभारी शिवपुरी इसका कोई कारण नही बता पा रहे है।