शिवपुरी। आज सुबह 14 न बर कोठी पर स्थित गांधी मार्केट में अज्ञात कारणों से आग भड़कने से चार दुकानें जलकर स्वाह हो गई। जिसमें लाखों रूपए का माल जल गया। गनीमत यह रही कि समय रहते स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। नहीं तो पूरा मार्केट जलकर खाक हो जाता। वहीं फायर बिग्रेड के समय पर न पहुंचने पर लोगों में आक्रोश बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रहीम खां पुत्र गफूर खां निवासी कमलागंज कारपेंटर है। जिसकी दुकान गांधी मार्केट में स्थित उसके पास ही फिरोज खां पुत्र मो.शफीक निवासी सईसपुरा की टायर टयूब की दुकान है। वहीं समीम खां औैर समी खा की दुकान भी पास में ही स्थित चारों दुकानदार रात में अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे, लेकिन सुबह उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि उनकी दुकान में आग भड़क गई है। जिस पर पीडि़त दुकानदारों के साथ-साथ अन्य दुकानदार भी वहां पहुंच गए और स्थानीय नागरिकों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में रहीम खां, फिरोज खां और समी खां पूरी दुकान जलकर स्वाह हो गई। वहीं समीम खांन की एक कपड़े दुकान में मामूली नुकसान हुआ। तीनों दुकानों में रखे करीब एक लाख का माल स्वाह हो गया।