शिवपुरी। प्रदेश के झाबूआ के पेटलाबद में हुए हादसे के बाद जिले भर में अवैध रूप से विस्पोटक सामग्री के किए गए भण्डारन को लेकर पुलिस और प्रशासन सक्रिय बना हुआ है। कल जहां तेन्दुआ, पिछोर, कोलारस और गोवर्धन में अवैध फैक्ट्रियों सहित गोदामों पर छापामार कार्यवाही की गई।
वहीं बदरवास पुलिस ने भी घुरवार रोड़ पर आतिशबाजी के अवैध गोदाम पर छापामार कार्यवाही की जहां से बड़ी सं या में बम और पटाखे जप्त किये गए हैं। वहीं गोदाम संचालक साहिद पुत्र शहजाद खां निवासी स्टेट बैंक के पास बदरवास को गिर तार कर उसके खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम की धारा 1884,9 ख(1)(ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास अरविन्द वाजपेयी और बदरवास थाना प्रभारी जितेन्द्र पारकर को सूचना प्राप्त हुई कि घुरवार रोड़ पर स्थित एक गोदाम में अवैध आतिशबाजी का भण्डारण किया गया है। जिससे वहां हादसे की आशंका प्रबल है। इस सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से वहां छापामार कार्यवाही की और गोदाम संचालक से आतिशबाजी का भण्डारण करने का लायसेंस मांगा जिसपर गोदाम संचालक शाहिद खांन ने अपना लायसेंस बताया, लेकिन उस लायसेंस में आतिशबाजी भण्डारण करने का स्थान कमलेश गुप्ता का मकान अंकित था।
लेकिन आरोपी ने उक्त स्थान पर भण्डारण न करते हुए बिना अनुमति लिए आतिशबाजी का भण्डारण किया। जिस पर पुलिस ने उसे गिर तार कर लिया। वहीं उसके गोदाम में रखी सांप की गोली की दो पेटी, चिटपिटी की 6 पेटी, फुलझड़ी की 10 पेटी, चकरी की 5 पेटी, अनार की दो पेटी, रॉकेट की दो पेटी, छोटा पटाखा 1 पेटी, सुतली बम दो पेटी, चटरपटर गोली की एक पेटी बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रूपए है।