शिवपुरी- जिले के भौंती थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से दो गायों की मौत हो गई। करंट से हुई इन मौतों को लेकर ग्राम के ही एक युवक ने पुलिस थाना भौंती पहुंचकर इसके लिए दोषी विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र में बीते रोज कुछ गायें ग्राम पचपहाड़ी रामपुरा के निकट से गुजर रही थी। इसी दौरान वहां फैले करंट से अंजान गायें जब वहां से गुजरी तो वह करंट की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही दो गायों की मौत हो गई।
घटनाक्रम देख अन्य ग्रामीणों ने इसके लिए विद्युत विभाग की लापरवाही को दोषी माना और उसे कोसा। इसी बीच एक वृद्ध ग्रामीण फरियादी बने लक्खू पुत्र गज्जू लोधी उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम गृहपुरा ने विद्युत विभाग को इसके लिए दोषी मानते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर विद्युत विभाग के खिलाफ धारा 279,429 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।