शिवपुरी। जिले के भौंती व करैरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो जगह छेडख़ानी का मामला सामने आया। यहां भौंती में ग्राम नंदना में एक नाबालिग छेडख़ानी की घटना का शिकार हुई तो वहीं करैरा क्षेत्र में ग्राम सुनारी में नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। दोनों ही घटनाओं में छेड़छाड़ के आरोपीयों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
जानकारी के भौंती थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराते हुए फरियादी बने पप्पू पुत्र गोविन्ददास परिहार उम्र 30 वर्ष ग्राम नंदना ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 09 बजे जब उसकी नाबालिग पुत्री घर आ रही थी कि तभी आरोपी चतुरा जाटव निवासी ग्राम नंदना उसे बीच रास्ते में रोका और उसके साथ छेडख़ानी की।
बाद में घर पहुंचकर युवती ने पूरा किस्सा परिवार को बताया तो परिजनों ने पुलिस थाना भौंती पहुंचकर आरोपी के विरूद्ध धारा 354 ख के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके अलावा एक अन्य घटना थाना करैरा मे सामने आई यहां कुं.नसीना बानो (परिवर्तित नाम)पुत्री धन्नू उम्र 17 निवासी ग्राम सुनारी के साथ आरोपी मेहरबान सिंह निवासी ग्राम सुनारी ने रात्रि लगभग 8 बजे उसे घर में अकेला पाकर छेडख़ानी कर दी।
घटना के बाद परिजन पुलिस थाना करैरा पहुंचे और आरोपी के विरूद्ध धारा 354, 7/8 के तहत मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।