मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का जन्म दिन, निकाली शोभा यात्रा

शिवपुरी। आज पर्यूषण पर्व के पांचवे दिन भगवान महावीर का जन्मवाचन किया गया। जन्मवाचन के साथ ही समाज द्वारा भगवान महावीर का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गाजे बाजे के साथ भगवान महावीर के पालने को लाभार्थी परिवार द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों से ले जाया गया। 

जैन श्वेता बर मंदिर पर पर्यूषण पर्व की धूम मची हुई है। नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकराश्रीजी, धर्मोदया श्रीजी एवं सिद्धोदया श्रीजी के द्वारा प्रवचन दिये जा रहे हैं। आज भगवान महावीर के जन्म कल्याणक का वाचन संपन्न हुआ जिसके तहत 27 वे भव में भगवान महावीर का जन्म हुआ। 

भगवान महावीर का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, साथ ही माता त्रिशला ने जो 14 स्वप्न देखे थे उनको विराजमान करने एवं माला पहनाने की बोलियां लगाईं गईं। 

तत्पश्चात भगवान महावीर के पालने को घर ले जाने एवं रात्रि में भक्ति के समय झूला झुलाने की भी बोली लगाई गई जिसे विजय पारख परिवार द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में बोलियों के बीच बीच में साध्वी धर्मोदया श्रीजी की सांसारिक पुत्री श्रद्धा नाहर द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। 

संगीत पार्टी अनूप जैन एण्ड पार्टी द्वारा इस कार्यक्रम में मधुर संगीत दिया गया। बोलियों का संचालन सचिव धर्मेन्द्र गूगलिया द्वारा किया गया। जन्म वाचन के साथ ही जैन बंधुओं द्वारा एक दूसरे को गले मिलकर एवं नारियल का प्रसाद खिलाकर बधाई दी गई। 

कोर्ट रोड पर हुआ खीर पूड़ी का वितरण
भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर जहां एक ओर जुलूस के साथ दुकानदारों एवं बाजार में लड्डू वितरित किये गये वहीं दूसरी ओर उ मेदमल रंजीत सिंह दूधेरिया परिवार द्वारा मंदिर के द्वार कोर्ट रोड पर खीर पूड़ी एवं सब्जी का वितरण किया गया जिसे सैंकड़ों लोगों ने ग्रहण किया। 

सुंदर नृत्य कर सभी का मन मोहा
कार्यक्रम के बीच में हितांशी सांखला पुत्री नवीन सांखला द्वारा मनमोहक मोर नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसे सभी ने सराहा। पंखिरा गाने पर किये गये इस नृत्य पर नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकराश्रीजी ने बच्ची एवं उसके माता पिता को साधुवाद दिया।