शिवपुरी। पूर्व मंत्री एवं गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले में अपने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की हैं। सांसद प्रतिनिधियों में प्रमुख नाम बैजनाथ सिंह यादव, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पदम चौकसे अनिल प्रताप सिंह चौहान, सिद्धार्थ लढ़ा और इरशाद पठान का है।
सिंधिया के निज सहायक नंदकिशोर शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला पंचायत की साधारण एवं सामान्य प्रशासन समिति में बैजनाथ सिंह यादव, जिला गौड खनिज समिति में वीर सिंह लोधी, कृषि समिति में अनिल प्रताप सिंह चौहान को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
इसी प्रकार आईटीआई शिवपुरी में हरिओम बिलैया, शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया कॉलेज में सिद्धार्थ लढ़ा, जिला अत्याचार निवारण मॉनीटरिंग समिति में पदम चौकसे, सर्व शिक्षा अभियान समिति में चन्द्रभान सिंह यादव, नगर पंचायत बदरवास में बद्री परिहार, जनपद पंचायत कोलारस में हरिओम रघुवंशी को बनाया है।
रोगी कल्याण समिति में सीताराम रावत, शासकीय महाविद्यालय कोलारस में नवल जाटव, इन्द्रागांधी गरीबी हटाओ योजना में शिवनारायण वर्मा, जिला विद्युत समिति में शिवनंदन पडऱया, नगर पंचायत खनियांधाना में सैयद फिरोज अली, आईटीआई खनियांधाना में सीताराम गौड़ को सासंद प्रतिनिधि बनाया है।
जल उपयोगिता समिति में कुंवर यादव, महाविद्यालय पिछोर में कैलाश लोधी, जिला योजना समिति में रमेश शर्मा प्रगति, बैकर्स सलाहकार समिति में राकेश गुप्ता बामौर एवं नगर पंचायत पिछोर में कयूम खांन को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसजनों को दूरसंचार समिति, रेलवे समिति एवं जिला कांग्रेस समिति में नाम प्रस्तावित किये गए हैं।