शिवपुरी। गणेश चर्तुर्थी से ही भगवान श्रीगणेश ने शिवपुरी जिले के संकट हरना शुरू कर दिए। गणेश चर्तुर्थी के प्रथम दिन ही जलावर्धन योजना का काम पुन: शुरू हो गया और अनंत चतुर्दशी के एक दिन पूर्व ही शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के रास्ते में पड़े सारे रोड़े हटा दिए।
जानकारी मिल रही है कि शिवपुरी के साथ-साथ छिंदवाड़ा का मेडीकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। केन्द्र सरकार ने दोनों मेडीकल कॉलेज के एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। वहीं राज्य सरकार से अब डीपीआर भेजने को कहा है।
जिससे प्रति मेडीकल कॉलेज के निर्माण पर आने वाले खर्च 189 करोड़ में से 75 प्रतिशत राशि यानि 141.75 करोड़ आवंटित करने का शेड्यूल बन सके। राज्य सरकार को मेडीकल कॉलेज बनाने के लिए अपनी ओर से 25 प्रतिशत राशि यानि 47.25 करोड़ रूपए अपनी ओर से मिलाने होंगे।
शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज खोले जाने के विषय में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच काफी जद्दोजहद हुई। लोकसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री गुलामनवी आजाद के शिवपुरी आगमन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे शिवपुरी मेडीकल कॉलेज की जनता के बीच स्वीकृति ली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद भाजपा नेताओं ने शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज खोले जाने की संभावना से इन्कार किया और इसे श्री सिंधिया का महज राजनैतिक स्टंट बताया।
बाद में जब पब्लिक पार्लियामेंट ने आंदोलन शुरू किया तो शिवराज सिंह भी इस कॉलेज के लिए तैयार हो गए। यशोधरा राजे के नेतृत्व में जब भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर मेडीकल कॉलेज खोले जाने की मांग की तो फिर भाजपा सरकार का मेडीकल कॉलेज के विषय में सकारात्मक रवैया हुआ।