शिवपुरी। गणेश महोत्सव के दौरान शहर भर में झांकियां लगने का दौर चल रहा हैं। कल गांधी कॉलोनी में राधाकृष्ण द्वारा होली खेलने का दृश्य लोगों के मन को भाया और कॉलोनीवासी बिन मौसम रंग गुलाल लेकर झांकी के सामने ही होली खेलने लगे जिससे वहां का वातावरण भक्तिमय हो गया।
वहीं न्यूब्लॉक में भी राधाकृष्ण की मनमोहक झांकी लगाई गई। माँ राजराजेश्वरी समिति द्वारा कल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हे से बालक मदन समाधिया ने भगवान कृष्ण का रूप धरकर प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिससे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आदर्श नगर कॉलोनी में नन्हे मुन्हे बालकों ने गणेश प्रतिमाँ की स्थापना की है।
जहां प्रति दिन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिससे शहर में रात्रि के समय रौनक बनी रहती हैं आज कस्टम गेट पर गणेश महोत्सव समिति द्वारा रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं कल मु य आयोजन वहां आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए समिति द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई।