शिवपुरी। समान कार्य समान वेतन व शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर 13 सितम्बर से आंदोलनरत अध्यापकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। पांच अक्टूबर को आजाद अध्यापक संघ अपना जवाब हाईकोर्ट में प्रस्तुत करेगा इसके पश्चात ही आगे की रणनीति तय की जायेगी।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रेस नोट जारी कर वताया गया कि हाईकोर्ट के निर्णय का स मान करते हुये 13 सित बर से चल रहे अध्यापकों के आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। पॉच अक्टूवर को अध्यापक संघ अपना जवाब न्यायालय मे रखेगा।
जिसके पश्चात ही आगे की रणनीति बनाई जायेगी। अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने अपना समर्थन वापिस लेते हुये वताया कि अध्यापकों का आंदोलन स्थगित किया गया है समाप्त नही, हम अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे।
साथ ही भोपाल मे अध्यापकों पर हुई दमनात्मक कार्यवाही की भी कड़ी निंदा की है। अब अध्यापक मांग पूरी न होने तक काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य करेंगे तथा गैर शैक्षणिक कार्यों का उनके द्वारा पूर्णत: बहिष्कार किया गया है।