शिवपुरी। बीती रात्रि पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम राठखेड़ा में जहर पिलाकर हत्या करने के मामले में किसान कांग्रेस शिवपुरी के जिलाध्यक्ष सुरेश राठखेड़ा और उनके दो सगे भाईयों मस्तराम तथा रामदयाल सहित 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं।
आरोपियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर हमला बोल उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मृतक हरीशंकर धाकड़ की जहर पिलाकर हत्या कर दी।
यह बारदात चुनावी रंजिश के चलते हुई है। सरपंच पद के चुनाव में कांग्रेसी नेता सुरेश राठखेड़ा का भाई रामदयाल धाकड़ चुनाव मैदान में था, लेकिन वह पराजित हो गया था और मृतक तथा उनके परिजनों ने चुनाव में रामदयाल की मदद नहीं करने का आरोप था।
आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 324, 294 सहित हत्या की धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त
जानकारी के अनुसार कल आरोपी सुरेश धाकड़ के साथ रामदयाल धाकड़, मस्तराम धाकड़, राजेन्द्र धाकड़, जितेन्द्र धाकड़, रिंकू धाकड़, अरविन्द धाकड़, शशिकांत धाकड़, छोटू धाकड़, देवेन्द्र धाकड़ और रमेश धाकड़ मृतक हरिशंकर के घर पहुंचे जहां आरोपियों ने घर में घुसकर गालीगलौंच करना शुरू कर दिया।
जब आरोपियों को मुकेश धाकड़, राजू धाकड़, मुलिया बाई धाकड़ और कमर सिंह धाकड़ ने रोका तो आरोपियों ने लाठियों और फरसों से हमला बोल दिया जब बीच बचाव करने हरिशंकर वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसे नहीं ब शा।
घटना में पांचों लोग घायल हो गए। इसी बीच आरोपियों ने घायल हुए हरिशंकर को जहर पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। गांव में कोहराम होता देख जब ग्रामीण एकत्रित हुए तो आरोपी मौके से भाग निकले।
सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आज सुबह शव का पीएम कराया। इसके बाद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया।
युवक कांग्रेस ने कहा: सब झूठ है
युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने इस मामले में सुरेश राठखेड़ा को झूठा फंसाने का आरोप लगया हैं। उनके अनुसार लोकसभा चुनाव में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को श्री राठखेड़ा की मेहनत के चलते 14 हजार मतों से पराजय मिली थी। इसी कारण भाजपा के नेताओं ने श्री राठखेड़ा को झूठा आरोपी बनाया है। श्री शर्मा ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।