शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्लारपुर में बीती रात्रि 6 लोगों ने मिलकर एक युवक कौशल शर्मा पुत्र राधाकृष्ण शर्मा को उस समय कुल्हाड़ी से काट दिया। जिस समय वह अपने भाई और बहिन के साथ गणेश विसर्जन का कार्यक्रम देखने गया हुआ था।
जहां डीजे की आवाज कम करने के लिए युवक ने कहा तो आरोपी उस पर टूट पड़े। रात में पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 307 हत्या का प्रयास सहित 294, 147, 148, 149 का प्रकरण दर्ज कर लिया था। लेकिन रात्रि में कौशल की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर पुलिस अब मामले में हत्या की धारा का इजाफा कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में कौशल शर्मा अपने छोटे भाई आकाश शर्मा और बहिन ममता शर्मा के साथ गांव में गणेश विसर्जन के कार्यक्रम को देखने के लिए गए हुए थे।
जहां गणेश विसर्जन के विमान में डीजे तेज आवाज में चल रहा था जब आकाश ने आरोपी अनिल लोधी, वीरू लोधी, बृजेश केवट, पातीराम केवट, रामनिवास केवट और विजय जाटव से डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा तो आरोपी भड़क गए।
उन्होंने कौशल के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी जब कौैशल ने उन्हें मना किया तो आरोपियों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे उसके सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए बाद में उसे करैरा लाया गया। जहां स्वास्थ्य केन्द्र में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।