शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 31 वें गणेश समारोह में श्री जी की विदाई अंतिम चरण में है। जहां आज से गणेश पार्क कस्टम गेट मंच पर विभिन्न प्रतियोगिता का आरंभ किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला व कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया इस वर्ष समिति द्वारा विजेताओं को 65 हजार रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।साथ ही सभी प्रतियोगिताओं को जूनियर एवं सीनियर वर्गो में विभाजित किया गया है। जहां निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिओं का चयन किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
शनिवार को कस्टम गेट मंच पर शाम 7 बजे से नृत्य प्रतियोगिता, गायन व योग प्रदर्शन भी किया जाएगा। समिति के अनुसार मंच पर आयोजित होने कार्यक्रमों में देश भक्ति, भजनों का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा फिल्मी व अश्लील शब्दावली सहित द्विआर्थी गीतों को प्रतिबंधित रहेंगे।
झांकियों की मची धूम
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधन में नगर में जगह-जगह भगवान श्रीजी की झांकियों की धूम बची हुई है। जहां प्रतिदिन एक से बढ़कर एक मनोरम झांकिया लगाई जा रही है। जिनमें गांंधी कॉलोनी मित्र मण्डल ने ताडका बध, युवा मित्र मण्डल आर्य समाज ने माता के रूप व पिपलेश्वर महादेव ने भगवान राम दरबार की आर्कषक झांकी चर्चा का बॉयस बनी ।