शिवपुरी। बीती रात्रि पोहरी रोड़ पर फोरलाईन पर निर्माणाधीन पुल पर कोई संकेतक लगा न होने से दो दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त दोनों हादसे एक ही समय पर घटित हुए।
पहला हादसा गड्डे में बाईक गिरने से हुआ। जबकि दूसरा हादसा बाईक के डिवाईडर से भिडऩे से घटित हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं, लेकिन लापरवाह फोर लाईन निर्माण कंपनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ कोई भी मामला पंजीबद्ध नहीं किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताराचंद पुत्र धनपाल उम्र 25 वर्ष निवासी कैरूआ अपने मित्र को मोटर साईकिल क्रमांक एमपी ्र07 एमएम 5849 पर बिठाकर शिवपुरी आ रहा था।
तभी बाईक एक गड्डे में गिर गई जिससे उस पर सवार ताराचंद और पीछे बैठा उसका मित्र जिसका नाम ज्ञात नहीं हुआ है।
दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिस समय यह घटना घटित हुई उसी समय पीछे से दूसरी बाईक एमपी 33 7599 भी वहां से गुजर रही थी।
जिसे लाखन पुत्र कल्ला कुशवाह उम्र 30 वर्ष निवासी चितारा चला रहा था और राजकुमार पुत्र किशन परिहार उम्र 25 वर्ष बाईक पर पीछे बैठा हुआ था।
जिनकी बाईक संकेतक विहीन रास्ते पर मौजूद डिवाईडर से टकरा गई। इस घटना में लाखन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राजकुमार परिहार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सहित मृतकों को अस्पताल लेकर पहुंचे। इस पूरी घटना में फोर लाईन निर्माण कंपनी के कर्ताधर्ताओं की लापरवाही उजागर हुई है।