शिवपुरी। जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण बैंक मर्या. शिवपुरी के महाप्रबंधक कनिष्क कसेरा के साथ बीती रात्रि को ऑडिट करते वक्त बैंक के रेस्ट हाउस में लिपिक सहित उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर मारपीट कर दी।
घटना की सूचना पुलिस को मिली तो देर रात्रि पुलिस भी बैंक पहुंची और पूरे मामले को समझकर पीडि़त व आरोपियों को पुलिस थाने ले आई। यहां पुलिस ने फरियादी बैंक महाप्रबंधक की रिपोर्ट पर लिपिक सहित तीन लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।
शराब का नश चढ़ा तो मच गया उत्पात
सहकारी बैंक में जिस प्रकार से रात्रि के समय शराब के मयखाने के बाद जो हंगामा मचा। उसमें लिपिक सहित उसके साथियों ने ना केवल महाप्रबंधक के साथ मारपीट की बल्कि शराब के नशे में अपने ही वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ जमकर गाली-गलौज भी की। इसके बाद भी इनका उत्पात कम नहीं हुआ और इन्होंने मिलकर संस्था के क प्यूटर, टेबिल व अन्य सामान को तोडफ़ोड़ दिया।
कार्य करते समय हुआ विवाद
बताया जाता है कि जब महाप्रबंधक कनिष्क कसेरा अपने बैंक संबंधी कार्य को ऑडिट के काम से निबटा रहे थे कि तभी अकारण शराब पीकर लिपिक अमित कुमार जैन व उनके अन्य दो साथियों ने मिलकर महाप्रबंधक को भला-बुरा कहा और इस ऑडिट को लेकर आपत्ति जताई।
जब घटना की जानकारी महाप्रबंधक ने विभाग के डी.ए. को लगाई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। यहां पुलिस ने महाप्रबंधक कनिष्क कसेरा की रिपोर्ट पर आरोपी लिपिक अमित कुमार व उसके दो साथियों के विरूद्ध धारा 294,323,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।