पोहरी। जिले की पोहरी तहसील क्षेत्र के जंगल में वन विभाग की अनदेखी से राष्ट्रीय पक्षी मोर को चोरी-छिपे मारे जाने की घटना सामने आती रहीं हैं, पर आरोपियों को अब तक पकड़ा नहीं जा सका था।
लेकिन बीते रोज नीम के पेड़ पर बैठे मोर को गुलेल से मारने वाले एक आरोपी को तहसील के ग्राम जरिया के ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस एवं वन विभाग के हवाले किया है।
तहसील के ग्राम जरिया निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि गांव के छोटे रावत के खेत में लगे नीम के पेड़ पर एक मोर बैठा था, तभी बैराड़ निवासी इतवारीलाल पुत्र भरोसी वाल्मीकि ने गुलेल चलाकर उसे पेड़ से नीचे पटक दिया।
इतवारी लाल को मोर पर गुलेल चलाते हुए खेत पर काम कर रहे कुछ ग्रामीणों ने भी देखा। जैसे ही मोर नीचे गिरा ग्रामीणों ने गुलेल चलाने वाले इतवारी की सामूहिक घेराबंद शुरू कर दी और मौके पर पकड़ लिया।