अध्यापकों ने भैस के आगे बजाई बीन

शिवपुरी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे अध्यापकों द्वारा सरकार के खिलाफ  तमाम विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विरोध के नित नए तरीके अपना रहे अध्यापकों ने बुधवार को धरना स्थल पर सरकार को उनकी मांगों के प्रति संवेदनहीन बताते हुए भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध जताया।

इस विरोध के तरीके को लेकर अध्यापकों का कहना था कि दस दिन से अध्यापक अपनी मांगें पुरजोर तरीके से रख रहे हैं पर सरकार सुन नहीं रही है। बुधवार को भी धरना स्थल पर सैंकड़ों अध्यापक मौजूद रहे।

आंदोलन के अगले क्रम में 25 सितंबर को भोपाल में लालघाटी से सीएम हाउस तक तिरंगा मार्च निकालेंगे जिसमे शामिल होने शिवपुरी से कई अध्यापक गुरुवार को विभिन्न साधनों से भोपाल कूच करेंगे।

उद्योग मंत्री ने दिया ज्ञापन धरना स्थल पर मौजूद अध्यापकों ने शिवपुरी दौरे पर आई कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक यशोधरा राजे को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

इस दौरान राजे ने अध्यापकों से कहा कि सरकार सकारात्मक है लेकिन छठवां वेतनमान एकमुश्त देने में करीब दो हजार करोड़ का भार पड़ेगा इसलिए फिलहाल यह संभव नहीं है।