शिवपुरी। गत दिवस आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में करैैरा ब्लॉक के मामौनी कला के कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे को और एक आवेदन दिया जिसमें प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक दिनेश लाक्ष्यकार का स्थानांतरण देहरदा पोहरी न किये जाने की मांग की।
उक्त ग्रामीण भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रमोद जैन के लेटरपेड पर वह आवेदन लिखे हुए थे। इस आवेदन को जब कलेक्टर ने देखा तो वह नाराज हो गए और उन्होंने ग्रामीणों को फटकार लगाई और अपने पास बैठे अधिकारियों को निर्देशित किया की वह शिक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। जिलाधीश के भाव देखकर ग्रामीण वहां से निकल लिए। बताया जाता है कि उक्त लेटर पेड पर प्रभारी मंत्री ने ट्रांसफर रोके जाने की अनुशंसा की थी।