शिवपुरी। बीते रोज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में बिना किसी भय लाज और संकोच के एक कार में युवक युवतियों के दो जोड़े रास लीला रचाते हुए मिले। स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए कामातुर जोड़ों को पकड़ लिया। बाद में युवतियां तो वहां से भाग निकली लेकिन युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
चूंकि इस मामले में पुलिस को कोई फरियादी नहीं मिला इसलिए पुलिस ने आरोपित युवकों पर धारा 151 की कार्यवाही कर उन्हें अंदर कर दिया। पकड़े गए दोनों युवक पोहरी के निवासी हैं। जिनमें से एक राठौर समाज का हैं जबकि दूसरा परिहार समाज का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक एक कार लेकर राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में पहुंचे जिसमें दो युवतियां भी बैठी हुई थी। जिनके साथ दोनों युवक कार में ही आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे। जिन्हें वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने देख लिया और मंदिर में मौजूद लोगों को वहां एकत्रित कर लिया। बाद में भीड़ होती देख कर कार में बैठे युवक युवती सहम गए और युवतियां अपना चेहरा छुपा कर वहां से भाग गई।
जिन्हें रोकने तक की हि मत कोई नहीं जुटा पाया। पकड़े गए दोनों युवक 22 से 25 वर्ष की उम्र के हैं। और इनमें से एक पोहरी में रेंज ऑफिस के पास तथा दूसरा कटरा मोहल्ला में रहता हैं। भीड़ के चंगुल में फंसे दोनों युवकों की मौके पर जमकर पिटाई लगाई गई और निर्भया पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।