शिवपुरी। जिले के कोलारस थानांतर्गत मानीपुरा क्षेत्र में निवासरत एक एसआई के घर गुरुवार-शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया चोरों ने घर के सभी दरवाजों की बाहर से कुंदी लगा दी और बाहर रखे तीन वाहन चोरी कर ले गए एक वाहन का पेट्रोल खत्म होने पर उसे जगतपुर क्षेत्र में छोड़कर भाग गए।
मानीपुर क्षेत्र में निवास एसआई आनंद भार्गव के घर पर बीती रात अज्ञात चोर गिरोह ने धावा बोल दिया चोरों ने आते ही सबसे पहले घर के बाहर लगी सीएफएल निकाली और घर के सभी दरवाजों की कुंदियां लगा दीं।
आहट सुनकर एसआई की पत्नी सरोज भार्गव जाग गईं और उन्होंने बाहर झांककर देखा तो करीब आठ दस लोग उन्हें बाहर में खड़े दिखाई दिए जिस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।
जब उनके बेटे दीपक और संजय भार्गव जागे और उन्होंने बाहर जाने का प्रयास किया तो पता चला कि गेटों की कुंदी लगी हुई हैं चोर बाहर खड़ी दो मोटर साइकिलों सहित एक स्कूटी चोरी कर ले गए कुछ दूर जाने के बाद स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया और चोर उसे जगतपुर क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए।