शिवपुरी। मनपुरा पिछोर अनुविभाग में महुअर डैम से मंगलवार को किसानों की फसलों के लिए पानी छोड़ा गया तो यह नई नवेली नहर बीच में ही फू ट गई। जहां कम किसानो का पानी मिला कई मायूस हो गए और कई किसानो के खेत में पानी भर गया।
जानकारी के अनुसार महुअर डैम से किसानो की मांग पर फसलो की सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़ा गया। पानी छोडते ही नहर बीच में फूट गई जिससे किसानो को लाभ कम नुकसान ज्यादा हो गया है।
बताया गया है कि बीच नहर में फूट जाने के कारण किसानो के खेतो में पानी भर गया है ग्राम तिघारी के पास मंगलवार सुबह करीब 5 बजे महुअर डैम से नहर में पानी छोड़ा गया तो घटिया निर्माण की वजह से नहर के अचानक बीच में फू ट जाने से भागीरथ रसगैंया के खेत में खड़ी फ सल बह गई।
इसके अलावा नहर के किनारे मौजूद किसानों के खेत में पानी भर जाने से सोयाबीन और उड़द की फ सलें बर्बाद हो गईं स्थिति यह रही कि कई किसानों के खेतों में अभी भी फ सल पानी में है और विभाग ने इसका ठीकरा किसानो के सर पर ही फोड दिया हे विभाग का कहना है कि किसानो से नहर को बीच रास्ते में रोक दिया इस कारण यह नहर फूट गई।