योगेन्द्र जैन/पोहरी। जिले के पोहरी में जैन धर्म के पर्युषण पर्व की समाप्ति के प्रश्चात पोहरी में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री जिनेन्द्र देव की रथ यात्रा नगर भमण के लिए निकलेगी।
सुबह के समय मंदिर जी में अभिषेक व् शांति धारा के बाद पूजा की जाती है उसके बाद विमान जी में श्री जिनेन्द्र देव को विराजमान किया जाता है।
जैन समाज के अनुयाईयो ने बताया गया की प्रति वर्ष पर्युषण पर्व के बाद भगवान जिनेन्द्र देव की शोभा यात्रा श्री 1008 आदिनाथ दिग जैन पंचायती मंदिर किले अन्दर से सुबह 10 बजे निकलेगी जो नगर के मु य मार्ग कटार मोहल्ला,जल मंदिर रोड,मैन बाजार,कृष्णगंज,मैन चौराहे से होते हुए वापिस मंदिर जी के लिए रथ यात्रा जायेगी।
मंदिर जी मे भगवान् जिनेन्द्र देव का अभिषेक और पूजन भक्तो द्वारा की जाती है वर्ष में एक ही बार पोहरी में ये शोभा यात्रा निकली जाती है रथ यात्रा जब जल मंदिर रोड पर 1 बजे पुहचती है वह पर आस पास के क्षेत्र के धर्मप्रेमियो द्वारा श्री जिनेन्द्र देव की अभिषेक पूजा का शौभाग्य बोलियो के द्वारा प्राप्त होता है।
इस रथ यात्रा में शिवपुरी जिले के करेरा, कोलारस, रन्नौद आकझिरि, सिरसोद नरवर, बैराड, खरेह, इन्दार, परिच्छा,खनियाधाना मलबर्वे,सहित अन्य आसपास के जिले ग्वालियार, श्योपुर, और अशोकनगर जिले के जैन धर्म के अनुयाई इस चल समारोह में अपनी उपस्थिती दर्ज कराते है।
इस रथ यात्रा के पश्चात बाहर से पधारे धर्मप्रेमी बन्धु के भोजन की व्यवस्था सकल दिग बर जैन समाज पोहरी द्वारा की जाती है। पोहरी सकल जैन समाज ने सभी जैन धर्म प्रेमी बन्धु से अपील की है की अधिक से अधिक जन सं या में पधार कर इस आयोजन का लाभ ले।