डेंगू: स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव का बेतुका बयान

शिवपुरी। इस समय शिवपुरी जिला डेंगू का ब्रांड ऐम्बेसडर बन चुका है। ग्वालियर-चंबल संभाग मे सबसे ज्यादा डेंगू के 214 मरीज शिवपुरी में मिले है। डेंगू का डंक ऐसा कि पीएस गौरी सिंह तक को यहां आना पड़ा, लेकिन आने के बाद उन्होंने बड़ा ही बेतुका बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि लोग घर में पेयजल स्टोर करके रखते हैं इसलिए डेंगू फैल रहा है। जबकि शिवपुरी के स्वास्थ्य विभाग पर खुला आरोप लग चुका है कि डेंगू के मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने के बदले उन्हें 10 हजार रुपए प्रति मरीज मिलते हैं, इसलिऐ वो रोकथाम संबंधी कार्रवाई ही नहीं कर रहे, बल्कि इसे बढ़ने का अवसर दे रहे हैं। 

स्थानीय विधायक प्रदेश की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और प्रदेश की स्वास्थ्य प्रमुख सचिव गौरी सिंह के साथ स्वास्थ्य आयुक्त पंकज अग्रवाल ने जिला अस्पताल का निरिक्षण किया। सुबह 9 बजे पीएस गौरीसिंह और आयुक्त पंकज अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंच गए थे। दिनभर की इस डाल उस डाल प्रक्रिया के बाद शाम को उन्होंने डेंगू के लिए आम जनता को ही जिम्मेदार ठहरा दिया।