आज से शुरू होने वाला ओशो शिविर चलेगा 6 सितम्बर तक

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ओशो (आचार्य रजनीश) के प्रेमीगणों के ओशो परिवार द्वारा 20वां ओशो महारास (नृत्य,ध्यान,साधना शिविर) का आयोजन आगामी 03 से 6 सित बर तक स्थानीय पारस रेसीडेंसी ग्वालियर वायपास मार्ग सेंट बेनेडिक्ट स्कूल के समीप आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर का संचालन मॉं प्रेम अजस्था (सूरत गुजरात) के द्वारा किया जाएगा।

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए स्वामी ध्यान नटराज (रमन अग्रवाल) व स्वामी भूपेन्द्र विकल, स्वामी ध्यान निर्दोष (रविन्द्र गोयल) ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर ओशो अशीष ध्यान मंदिर सोलन (हिमाचल प्रदेश) की मॉं प्रेम करूणा एवं स्वामी ज्ञान अनुग्रह द्वारा ओशो साहित्य पुस्तक प्रदर्शन शिविर स्थल पर लगाई जाएगी।

शिविर का उद्घाटन 03 सितम्बर को सायं 6 बजे आयोजित किया गया है। उद्घाटन ओशो के बचपन के साथी स्वामी विश्वेश्वर बिधौलिया गाडरवारा मप्र द्वारा किया जाएगा।

नगर कीर्तन का आयोजन 5 सितम्बर को अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर माधवचौक, यहां से सदर बाजार, टेकरी, निचला बाजार होते हुए न्यू ब्लॉक चौराहे से निकलकर धर्मशाला रोड़ होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न होगा। इस नगर कीर्तन में ओशोप्रेमी काफी सं या में भाग लेंगें और नृत्य-ध्यान करते हुए निकलेंगे।