22वां राउंड: करैरा से कांग्रेस लगभग क्लीयर,भाजपा की हार तय
शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जसबंत जाटव ने लंबी उछाल लगाते हुए अच्छी बढत हासिल की है। यह बढत मिलने के बाद उन्होंने इस बढत को बरकरार रखा हुआ है। 22 वे राउण्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी जसबंत जाटव 54682 मत प्राप्त हुए है। भाजपा के प्रत्याशी ने दूसरे नंबर पर आकर 43710 मत हासिल किए है। वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव तीसरे नंबर पर रहते हुए 37659 मत हासिल किए है।
पोस्टिंग टाईम:06:12
JASMANT JATAVE CHITREE Indian National Congress 54682
RAJKUMAR OMPRAKASH KHATIK Bharatiya Janata Party 43710
PRAGILAL JATAV Bahujan Samaj Party 37659
Social Plugin