शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी सुरेश राठखेडा लगातार बढत बनाते जा रहे हैे। उनका पीछा बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह लगातार कर रहे थे इस राउण्ड में फिर कांग्रेसी प्रत्याशी ने बढत बनाई है। पोहरी क्षेत्र से 18 वें राउण्ड में सुरेश राठखेडा को 47318 मत प्राप्त हुए है। बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह 38539 मतों के साथ पीछा कर रहे है। अब कांग्रेसी प्रत्याशी ने 8779 मतों से बढत हासिल कर ली है। वही वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती लगातार पिछडते हुए 29817 मतों के साथ तीसरे नंबर पर है।
पोस्टिंग टाईम:6:17
Social Plugin